जोशीमठ में कुत्तों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पहले दिन 70 कुत्तों को किया रेस्क्यू

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19/01/2023): जोशीमठ या ज्योतिर्मठ भारत के उत्तराखण्ड राज्य के चमोली ज़िले में स्थित एक नगर है, जहाँ पर हिन्दुओं की प्रसिद्ध ज्योतिष पीठ स्थित है, लेकिन आज जोशीमठ की स्थिति चिंतनीय है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जोशीमठ में सड़क पर, घरों में और कई जगह बड़ी-बड़ी दरारे आ रही है। जिसके चलते जोशीमठ की हालत काफी गंभीर है और वहां के निवासी अपने घरों को छोड़कर अन्य जगहों पर पलायन करने को मजबूर हैं। वहीं जोशीमठ में कई जगहों पर दरारों में जानवर कुत्ते व बिल्ली फंसे हुए हैं। जोशीमठ में फंसे जानवर कुत्ते और बिल्लियों को बचाने के लिए नोएडा की “डाग लवर” कावेरी भारद्वाज अपनी टीम के 7 लोगों के साथ जोशीमठ पहुंची है।

सूत्रों के मुताबिक कावेरी भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक दिन में लगभग 70 कुत्तों को रेस्क्यू कर खाना खिलाया। उनको 194 कुत्तों के फंसे होने की लिस्ट मिली है। उनकी टीम जोशीमठ में फंसे कुत्तों की खोज कर रेस्क्यू करेगी।।