जिलेभर में एक ऑटो परमिट सहित इन मांगों को लेकर ‘नोएडा ऑटो चालक संघ’ करेगी प्रदर्शन | पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15 फरवरी 2023): आगामी 23 फरवरी को पूरे गौतमबुद्ध नगर में एक परमिट सहित कई अन्य मांगों को लेकर नोएडा ऑटो चालक संघ ने एआरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इस बाबत नोएडा सीएनजी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने मंगलवार को परिवहन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पूरे गौतमबुद्ध नगर के लिए एक ऑटो परमिट की मांग सहित कई अन्य मांगों का जिक्र किया गया है।

बता दें की वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा पूरे गौतमबुद्ध नगर के लिए पांच परमिट जारी किए जाते हैं: नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा फेज 2, दादरी, कासना और जेवर।

गुर्जर ने कहा कि दिल्ली में कुल 07 जिले हैं बावजूद इसके पूरे दिल्ली में ऑटो चल सकते हैं लेकिन गौतमबुद्ध नगर में आवांछित प्रतिबंध लागू है। ऑटो चालक संघ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऑटो स्टैंड की मांग की है। ऑटो चालकों का आरोप है कि परिवहन विभाग के अधिकारी अनाधिकृत पार्किंग के लिए ऑटो जब्त कर लेते हैं, जबकि पूरे शहर में कहीं भी आधिकारिक ऑटो स्टैंड नहीं है। इन तमाम मांगों को लेकर संघ ने विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है,उस दिन ऑटो हड़ताल नहीं होगी।।