जिलें में हुआ 1669 ई-चालान और 65 वाहन‌ हुए सीज

Trafic Challen

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08/04/2023): जिले में 1 से 15 अप्रैल तक अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन/पार्किंग एवं सडको पर अवैध अतिक्रमण करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

शुक्रवार, 07 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन व डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुये स्थानीय पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सैक्टर 125 पर 96 ई-चालान, 01 वाहन के विरूद्ध सीज की कार्यवाही, क्रेनों के द्वारा 09 वाहनों को टो किया गया।

सैक्टर-51, छिजारसी पर 142 ई-चालान तथा 21 वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही, साहबेरी में 80 ई-चालान तथा 09 वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही। परीचौक से सूरजपुर की ओर 73 ई-चालान तथा 02 वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की गयी। तहसील जेवर पर 69 ई-चालान तथा 05 वाहनों के विरूद्ध सीज की कार्यवाही करते हुये कुल 1669 ई-चालान तथा 65 वाहनों को सीज किया गया।