भीड़ भाड़ वाले स्थानों से चोरी करके साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 सदस्य गिरफ्तार,

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20/04/2023): आज गुरूवार, 20.04.2023 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करके साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 02 सदस्य राहुल कश्यप निवासी मकान नं0-360, सरस्वती विहार, जिला गाजियाबाद और सुनील वर्तमान निवासी मकान नं0-एफ-388, बुद्ध नगर, नसबन्दी कॉलोनी, जिला गाजियाबाद उ0प्र0, मूल निवासी-ग्राम अखवेलपुर, जिला फतेहगढ़, उ0प्र0, को थाना क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 53 मोबाइल फोन चोरी के बरामद किये गये है जिनका प्रयोग ऑनलाईन/साईबर ठगी जैसे अपराध कारित करने में किया जाता है। आरोपियों से बरामद 53 मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 15,00,000/- रूपये है। आरोपी शातिर किस्म के चोर है, जिनके विरूद्ध चोरी, लूट जैसे जघन्य अपराध व अन्य घटनाओं के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

अपराध कारित करने का तरीकाः

पुलिस ने बताया किआरोपी राहुल कश्यप व सुनील कुमार वर्तमान में एक साथ नसबन्दी कॉलोनी, लोनी, गाजियाबाद में अपने एक अन्य साथी अमजद के साथ रह रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया है कि ये दोनों अपने अन्य साथी अमजद के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटनायें करते है। साथ ही आरोपियों ने पूछताछ कर यह भी बताया कि ये तीनों लोग दिल्ली एनसीआर में मार्किटों, बाजारों, भीड-भाड वाले इलाकों, मेट्रो स्टेशनों व डी.टी.सी बसों में मोबाइल चोरी/लूट की घटनायें करते है। तीनों आरोपियों चोरी/लूटे गये मोबाइल फोनों को खालिद नाम के व्यक्ति जो मेवात, हरियाणा में रहता है तथा आरिफ नाम के व्यक्ति जो लोनी, गाजियाबाद में रहता है, प्रत्येक मोबाइल को 5-7 हजार रूपये में बेच देते है जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध कारित करने में किया जाता है।

ज्यादा मोबाइल चोरी करने पर इन्हें काफी अच्छी रकम मिलती है। एक दिन में एक अभियुक्त 7-8 मोबाइल फोन की चोरी/लूट करता है। जब काफी संख्या में मोबाइल फोन इकट्ठा हो जाते है तो ये तीनों आरोपी चोरी/लूटे गये मोबाइल फोनों को बेचने के लिये मेवात, हरियाणा और लोनी, गाजियाबाद ले जाते है। मेवात और लोनी से मोबाइल फोन साइबर ठगी के अपराध कारित करने हेतु झारखंड और नेपाल सप्लाई किये जाते है। आरोपी राहुल कश्यप व सुनील कुमार द्वारा पूछताछ में बताये गये अपने साथी अमजद व मोबाइल फोन खरीदने वाले आरिफ व खालिद के बारे में जानकारी की जा रही है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। दोनों आरोपियों के विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी/लूट व अन्य घटनाओं के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।