मोबाइल पर बात करते गए चालक तो लगेगा जुर्माना। जान लें क्या है पूरा नियम

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 मई 2023): नोएडा में यदि अब रोडवेज बस के चालक मोबाइल पर बात करते पकड़े गए तो लगेगा एक हजार रुपए का जुर्माना। और यदि बस को बाईपास से निकाला तो चालक और परिचालक दोनों पर लगेगा जुर्माना।

मोबाइल पर बात करते पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक अनपूर्णा गर्ग ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में जानकारी देते हुए नोएडा डिपो के सहायक प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि रोडवेज के चालक यदि मोबाइल पर बात करते पकड़े जाएंगे तो हजार रुपए का लगेगा जुर्माना। साथ ही बस में बैठे सवारी चालक का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं।

बाईपास से ले जाएंगे बस तो चालक और परिचालक को लगेगा जुर्माना

साथ ही बैठक में अधिकारियों ने कहा कि चालकों के लिए शहर के भीतर से गाड़ी लेकर जाना अनिवार्य है। बाईपास से बस ले जाने पर चालक और परिचालक दोनों को एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।

800 से अधिक चालक और परिचालक हैं डिपो में

नोएडा डिपो में कुल 144 बस हैं और सभी सीएनजी से चलने वाली बस है। जिसमें 800 से अधिक चालक-परिचालक हैं। जिसमें संविदा और स्थाई दोनों तरह के कर्मचारी शामिल हैं।।