2000 के नोट पर पाबंदी के फैसले को लेकर क्या कहते हैं नोएडा के व्यापारी, कितना सही कितना गलत

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22 मई 2023): RBI द्वारा 2 हजार के नोट को चलन से बाहर करने के आदेश पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ व्यापारियों का मत है कि इससे व्यापार की कमर टूट जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना है कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। नोएडा के व्यापारी इस फैसले को कैसे देखते हैं। इस बाबत टेन न्यूज की टीम ने नोएडा के अट्टा बाजार के लोगों से बातचीत की।

नोएडा के अट्टा मार्केट में आम व्यापारियों का कहना था कि इस फैसले से आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि यह नोट हमारे लेन-देन में उपयोगी नहीं था। वह यह भी कहते हैं कि काफी समय से 2000 के नोट का उपयोग न के बराबर हो गया था। तो जो नोट आरबीआई की तरफ से 2000 के जारी किए गए थे वह किसकी तिजोरी में बंद हैं। वहीं जो खरीदार खरीदारी करने के लिए बाजार का रुख कर रहे थे। उनका कहना था कि यदि 2000 का नोट बंद किया गया है तो इसका कोई विकल्प सरकार या आरबीआई को तय करना चाहिए।

हालांकि कल से नोटों को बदलने की प्रक्रिया बैंकों में शुरू होगी अब यह तो कल ही पता चलेगा कि कितने लोग लाइनों में खड़े होकर नोट के बदलने का इंतजार कर रहे हैं।।