महज 72 घंटो में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वेन्यू कार समेत 6 लोगों को दबोचा। जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25/05/2023): नोएडा पुलिस ने मात्र 72 घण्टे में कम्पनी से चोरी किये गए 19 लाख रूपये के कीमत की इयर फोन व एक वेन्यू कार को आरोपी समेत गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार, 23 मई को थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने गोपनीय सूचना एवं लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से Xiaolion Eloctronic Pvt Ltd कम्पनी से ईयर फोन चोरी करने वाले 6 आरोपी दिनेश, अमरपाल यादव, रजत कुमार, सुरेन्द्र, रविश कुमार और प्रदीप नागपाल को डी पार्क के पास पार्किग से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 308 पैकेट में कुल 6160 ईयरफोन बरामद किया है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि Xiaolion Eloctronic Pvt Ltd कम्पनी में कार्यरत एचआर एडमिन ने अपनी कम्पनी में बनाये जा रहे ईयरफोन भारी मात्रा में चोरी होने के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले पर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल में कंपनी में काम करने वाले 4 लोगों और दो दुकानदार आरोपी निकले। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि पुलिस को आरोपी दिनेश, अमरपाल यादव, रजत कुमार, सुरेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि सुरेन्द्र कम्पनी में गार्ड की नौकरी करता है तथा दिनेश, अमरपाल, रजत कम्पनी में काम करते है चारो आरोपी एकमत होकर कम्पनी के स्टोर रूम में लगे सीसीटीवी कैमरो से छेड़छाड़ कर कम्पनी का तैयार माल ईयरफोन गेट पर मौजूद आरोपी सुरेन्द्र गार्ड की मदद से चोरी कर लेते थे। और चोरी किये गये माल को कम दामो पर आरोपी रविश व प्रदीप के हाथों बेच देता था।।