भीषण गर्मी के कारण उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें कब खुलेंगे स्कूल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26 जून 2023): यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। राज्‍य शिक्षा विभाग ने सभी संबद्ध स्‍कूलों में समर वेकेशन अब 02 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए अभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। पिछले नोटिस के अनुसार, स्कूल 27 जून को फिर से खुलने वाली थी, लेकिन अब नया आदेश जारी होने के बाद, स्‍कूल की घंटियां एक सप्‍ताह बाद से सुनने को मिलेंगी। स्‍कूल अब 03 जुलाई से दोबारा खुल सकेगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया ।
यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश को 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 25 जून तक स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिए गए थे, जिसमें 7 दिन की छुट्टी बढाते हुए 2 जुलाई तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। अब 3 जुलाई यानी अगले सोमवार से बच्चों के स्कूल खुलेंगे।

इससे पहले बेसिक शिक्षा विभगा की ओर से 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था। इसे बाद में बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया था। अब इसमें भी इजाफा कर दिया गया है। वहीं इस आदेश के बाद लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, सीतापुर, बलिया, हरदोई, नोएडा, गाजियाबाद, संभल जिले के स्कूलों में 2 जुलाई तक छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही सहारनपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, पीलीभीत, अयोध्या समेत प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्कूलों के बच्चे गर्मी की छुट्टी का आनंद 2 जुलाई तक ले सकेंगे।।