शिवभक्तों के लिए 44 स्पेशल बसों का होगा परिचालन, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (03/07/2023): सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है, सावन के महीने में कांवड़ यात्रा करना बहुत ही शुभ और पुण्यकर्म माना जाता है। वहीं इस वर्ष की कांवड़ यात्रा‌ मंगलवार, 4 जुलाई से शुरू हो रही है, ऐसे में कांवड़ यात्रा‌ को आसान बनाने के लिए नोएडा से 44 स्पेशल बस चलाई जाएगी। ये 44 स्पेशल बसें कावड़ यात्रियों के लिए चलाई जाएगी जो नोएडा से हरिद्वार के लिए सावन के महीने में प्रतिदिन चलेगी। इन बसों से यात्रा कर शिवभक्त आसानी से नोएडा से सीधे हरिद्वार पहुंच सकेंगे।

जानें पूरी डिटेल्स, कितना होगा किराया

कांवड यात्रा को आसान और सुलभ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने नोएडा से हरिद्वार तक 44 स्पेशल बसों को चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल बसें नोएडा के मोरना डिपो से प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से रात 9 बजे तक चलाई जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान नोएडा से हरिद्वार तक प्रति यात्री किराया 365 रुपये रखा गया है। ये स्पेशल बसें कांवड़ यात्रा के लिए बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए चलाई गई है।।