नोएडा प्राधिकरण के लंबित मामलों को जल्द सुलझाने को लेकर हुई अहम बैठक, सीईओ ने दिए ये निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29 नवंबर 2023): NCLT के समक्ष लंबित वादों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने 29 नवंबर, 2023 को समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें सभी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मुख्य विधि सलाहकार, वित्त नियंत्रक एवं समस्त विशेष कार्याधिकारी के साथ-साथ प्राधिकरण के अधिवक्ता शामिल हुए।

समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि एन.सी.एल.टी के समक्ष 33 मामले, एन.सी.एल.ए.टी. के समक्ष 07 मामले तथा उच्चतम न्यायालय के समक्ष लगभग 05 मामले लम्बित है। इन प्रकरणों में प्राधिकरण की काफी धनराशि लम्बित है। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को लम्बित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कर प्राधिकरण का पक्ष रखने के निर्देश दिये गये तथा सम्बन्धित अधिकारियों को लम्बित मामलों में सम्बन्धित सूचना मुख्य विधि सलाहकार के साथ-साथ नामित अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।।