विकास कार्यों में शिथिलता को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने डीजीएम को जारी किया कारण बताओ नोटिस

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 दिसंबर 2023): नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने NSEZ तथा सेक्टर 137 स्टेट वेटलैंड साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर सफाई व्यवस्था की कमी और विकास कार्यों में शिथिलता पाई गई। इस संबंध में कड़ा रुख अपनाते हुए सीईओ लोकेश एम ने उप महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बता दें कि सेक्टर 136 स्थित एमएसपीएस 1 की सड़क की ओर चार दिवारी पर बार्बवायर फेंसिंग हेतु भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान मेट्रो स्टेशन के पास बैरियर टूटने से लेकर सड़क के किनारे उगी हुई झाड़ियां और गंदगी पाई गई।

नोएडा जो कि स्वच्छता के मामले में अपनी एक पहचान बनाई थी वह इस तरह की लापरवाही से धूमिल होती नजर आ रही है। सेंट्रल वर्ज और साइड लेन के किनारे में मिट्टी का अंबार जमा हुआ है, पाइप भी सड़क के ऊपर आ रही है। कोई भी कार्य सुव्यवस्थित रूप से नजर नहीं आया। जिसको देखते हुए डॉ लोकेश एम ने काफी निंदा की और साफ सफाई के साथ- साथ सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।।