नोएडा में लगेंगे दो हजार फेस डिटेक्शन कैमरे, सीएम ने दी मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 दिसंबर 2023): प्रदेश का ‘विंडो सिटी’ कहा जाने वाला शहर नोएडा अब हाईटेक और अपराधमुक्त बन जाएगा। नोएडा में स्मार्ट सिटी शहर योजना के तहत 500 अलग-अलग जगहों पर दो हजार कैमरे लगाए जाएंगे। ये सभी कैमरे भीड़-भाड़ वाले बाजार, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थानों पर लगाए जाएंगे।

सीएम ने दी मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ‘सेफ सिटी योजना’ के तहत शहर में करीब 500 स्थानों पर जनवरी-फरवरी 2024 से कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे। किन जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे इसकी सूची पुलिस विभाग की ओर से नोएडा प्राधिकरण को दी गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान इस कार्य की प्रगति देखी और जल्द ही शहर में कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए।

अपराधमुक्त बनेगा नोएडा

बता दें कि पूरे शहर में कुल 1500 से 2000 कैमरे लगाए जाएंगे। ये सभी फेस डिटेक्शन कैमरे होंगे, जिनमें वारदात करने वाले बदमाशों के चेहरे स्पष्ट कैद हो जाएंगे। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।।