अंतिम पंक्ति के लोगों तक केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प: लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 दिसंबर 2023): “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के आठवें दिन लोक सभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा उपस्थित रहे। बता दें कि यात्रा सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर 122 और सोरखा सेक्टर 117 में रही, जहां नोएडा अथॉरिटी की मदद से केंद्र सरकार की सभी योजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। लोगों ने इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाये स्टॉल पर जानकारी प्राप्त की और इन स्कीमों का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया जानी। इसमें जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, हस्तशिल्प विभाग, हथकरघा विभाग आदि शामिल थे।

लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने इस मौक़े पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरूकता व जन भागीदारी के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।

आज के कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष पंकज झा, अरुण बैसोया, जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गिरजा सिंह, डिम्पल आनंद, चंदग्राम यादव, युद्धवीर चौहान, प्रमोद बहल, उमेश यादव, एसपी चमोली, चमन अवाना, अमरीश त्यागी, ओमवीर अवाना,ओम यादव, सरफ़राज़ अली, अहसान ख़ान, देशराज सिंह, मुक्तनंद प्रधान सहित जिला व मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।।