नोएडा: 11 जनवरी को नोएडा में लोहड़ी का शानदार आयोजन, पंजाबी गीत और भांगड़ा का होगा संगम

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (09 जनवरी 2024): नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा 11 जनवरी 2024 को लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा एवं नोएडा के विधायक पंकज सिंह और मनजिंदर सिंह सिरसा एवं कई वरिष्ठ गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम शाम 7:00 से प्रारंभ होगा जिसके अंतर्गत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

लोहड़ी के गीत और पंजाबी गीतों का संगम अपने आप में खास होगा। संगीतकार हरलीन सिंह, धीरज भंडारी पॉप स्टार टी सीरीज म्यूजिक के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। शाम 8:30 बजे रात्रि लोहड़ी जलाई जाएगी।

वीरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता के अंतर्गत उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज को एक साथ लेकर चलना एवं जरूरतमंद परिवारों की मदद करना है। साथ ही संस्था में 1500 से अधिक परिवार के सदस्य हैं आने वाले समय में 2000 से ऊपर सदस्य बनाने का लक्ष्य रहेगा। प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, महासचिव नरेंद्र चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि एवं संरक्षक संजय बाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता और कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।