गौतम बुद्धा ITI नोएडा में पीएम कौशल विकास योजना के तहत मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण, जानें डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10 जनवरी 2024): गौतम बुद्धा ITI नोएडा के प्रधानाचार्य ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) भारत सरकार के तत्वाधान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अन्तर्गत ITI परिसर के निकट सामुदायिक केन्द्र ग्राम छिजारसी सेक्टर 63 में सोलर एलईडी टेक्नीशियन एवं फील्ड टेक्नीशियन कंप्यूटिंग और पेरिफेरल्स ट्रेडस् में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने पात्रता के संबंध में बताया कि सोलर एलईडी टेक्नीशियन, फील्ड टेक्नीशियन कंप्यूटिंग और पेरिफेरल्स के प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा एवं सभी छात्र/छात्राओं को यूनिफार्म एवं प्रशिक्षण सामग्री निःशुल्क दी जायेगी। प्रशिक्षण में ड्रापआउट व कहीं पर भी शिक्षण / प्रशिक्षण न कर रहे छात्र-छात्राएं ही हिस्सा ले सकते हैं। न्यूनतम 80% उपस्थिति अनिवार्य है। उपस्थित आधार से लिंक बायोमेट्रिक द्वारा एवं प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्र NCVET सरकार द्वारा एवं प्लेसमैन्ट की सुविधा तथा एससी/एसटी, छात्राओं/ महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए ईमेल आईडी gbitinoida@gmail.com, वेबसाइट www.gbiti.net एवं मोबाइल नंबर 9540096844, 9540096072 पर संपर्क कर सकते हैं।