“उत्तर प्रदेश दिवस -2024” के भव्य आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21 जनवरी 2024): उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर आज रविवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम. की अध्यक्षता में जनपद में 24-26 जनवरी तक नोएडा के शिल्प हाॅट में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारी के संबंध में पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नोएडा के शिल्प हाट के परिसर में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस 2024 समारोह सकुशल आयोजित किया जाएगा। भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न करने के लिए जनपद के समस्त विभाग अपने साथ जन सहयोगिता निश्चित करें। निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उत्तर प्रदेश साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन साथ ही विभिन्न लाभार्थी परक योजना संबंधी विभाग अपनी अपनी योजनाओं के सफल लाभार्थियों तथा विशिष्ट प्रतिभाओं की सक्सेज कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्राउजर के माध्यम से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग, नगरीय विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग, विभिन्न वित्त विकास निगम अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों व्यवसायी व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगे। कृषि विभाग से नवीन कृषि तकनीक पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर एसीईओ नोएडा संजय कुमार खत्री, सतीश पाल, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर यशपाल, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।