उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का नोएडा आगमन, सरस आजीविका मेले में शिरकत करने पहुंची राज्यपाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20 फरवरी 2024): नोएडा के सैक्टर-33 ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला-2024 में पांचवें दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अवलोकन किया। मेले में विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर पहुंचकर राज्यपाल ने दीदियों की हस्तशिल्प कला को परखा और उनकी सराहना की।

राज्यपाल ने विभिन्न समूह की दीदियों के साथ वार्ता कर उनके कारोबार की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के प्रयासों की सराहना की। दीदियों को दिए सन्देश में राज्यपाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि देश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।

महामहिम ने कहा, “आज वह समय है कि हमारी कोई भी बहन और कोई भी बेटी खाली न बैठे। सभी के पास अपना खुद का रोजगार हो।” इस अवसर पर वह समूह की 10 दीदियों से रूबरू हुईं, जिनमें 3 दीदी रुमीना अहाद, अमरजीत कौर और चंदू देवी फ़ूड कोर्ट से तथा भावना , रेनू तिरके, गीता, प्रणिता, लिमा गोगोई , आयेशा और नेहा सिंह शामिल रहीं।

इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा , जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा , पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह , नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, एड़ीएम प्रशासन नितिन मदान तथा एनआईआरडीपीआर के सहायक निदेशक चिरंजी लाल कटारिया के सहित जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।