गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव 2024: जनपद में कुल 1852 बूथ, एक क्लिक में जानें चुनाव संबंधी पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (10 अप्रैल 2024): आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में बनाए गए सभी 1852 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पैरामिलिट्री, पीएसी एवं लोकल पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सभी बूथों पर वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग एवं फोटोग्राफी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 82 हजार 177

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद की मतदाता सूची फाइनल कर दी गई है, अब मतदाता सूची में ना ही कोई नाम जोड़ा जाएगा और ना ही काटा जाएगा। उन्होंने बताया जनपद में अब तक 1882177 कुल महिला, पुरुष एवं ट्रांसजेंडर मतदाता है, जिसमें 61-नोएडा के 437812 पुरुष, 345047 महिला एवं 13 ट्रांसजेंडर, 62-दादरी के 397652 पुरुष, 331757 महिला एवं 72 ट्रांसजेंडर, 63-जेवर के 200082 पुरुष, 169725 महिला एवं 17 ट्रांसजेंडर मतदाता सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु जनपद में कुल 1852 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 61-नोएडा में 747, 62-दादरी में 707 तथा 63-जेवर में 398 बूथ बनाये गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु जनपद में 24×7 कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है, जिसके टोल फ्री नंबर 1950 पर मतदाता कॉल करके निर्वाचन संबंधी शिकायत/सुझाव या मतदाता सूची में अपना नाम होने एवं अपने बूथ संख्या की भी पुष्टि कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता URL //voters.eci.gov.in/ पोर्टल पर जाकर भी मतदाता सूची में अपना नाम एवं अपनी बूथ संख्या चेक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं को अभी तक अपना मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वह लोग वोटर हेल्पलाइन पर जाकर अपना ई-इपिक कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।