Daily Archive: September 27, 2018
Noida Authority List Of Projects to be completed by October 2018
Noida Authority list of projects to be completed by December 2018
Noida Authority Sector 24 Underpass progress
Noida SP City Arun Kumar Singh got transferred Rampur
नॉएडा : प्राधिकरण टीम ने स्वछता व् स्वास्थ को लेकर कई सेक्टरों का किया दौरा

नॉएडा : प्राधिकरण स्वछता व् स्वास्थ को लेकर काफी सचेत हो चूका है तभी सेक्टरों की जन समस्याओ को लेकर प्राधिकरण के अधिकारी कई सेक्टरों के दौरे पर है। नॉएडा महाप्रबंधक ने अपनी टीम के साथ सेक्टर 22 ,99 ,62 का दौरा किया। जहां सेक्टरवासियो ने अपनी समस्याओ से अवगत कराया , साथ ही सड़क के किनारे खड़े खोखा रहेड़ी पटरी वालो को हटाया गया। और सड़क पर अवैध रूप से बन रहे रैंप को भी तोडा गया। वही फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने जगह जगह समस्याओ से रु- बू – रु कराया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने अतिक्रमणकर्ताओ को भी सख्त हिदायत दी यदि कोई दोबारा अवैध रूप से अतिक्रमण करता पाया जाता है , उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।
नॉएडा : आयुष्मान योजना के नाम पर ठगी , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नॉएडा :
आयुष्मान भारत योजना शुरू हुए महज तीन दिन हुए हैं। इसी का फायदा उठाकर लोगो को गुमराह कर योजना के नाम पर पैसे उगाही करने में लगे है। ऐसा एक मामला थाना 20 के क्षेत्र का आया है जहा एक युवक आयुष्मान योजना का फार्म भरने के नाम पर 100 – 100 रुपये ले रहा था।
पुलिस जानकारी के अनुसार सेक्टर-16 जेजे कालोनी में एक युवक 300 फार्म लेकर पहुंचा। उसके पहुंचते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने 100-100 रुपये देकर फार्म भर दिए, लेकिन कालोनी में रहने वाले सलीम नामक शख्स को जब युवक के ठग होने का शक हुआ तो उसने आरोपित से योजना के बारे में विस्तार से पूछा। आरोपित योजना के बारे में जानकारी नहीं दे सका। खुद को लोगों के बीच घिरता देख आरोपित वहां से भागने लगा। वहां मौजूद भीड़ ने उसे पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। फिर 100 नंबर पर फोन कर मामले की सूचना पुलिस दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। आरोपी की पहचान महेशंचद निवासी खोड़ा कालोनी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया।
वही सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने बताया की इस योजना का लाभ पाने के लिए लोगों को किसी भी तरह की फार्म भरने की जरूरत नहीं है। न योजना किसी को कई पैसा देने की जरूरत है। ये योजना भारत सरकार की तरफ से फ्री है और ये गरीब तबके के लिए है।