चुनाव की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, चलाया विशेष चेकिंग अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (25/01/2022) : आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार कमिश्ररेट पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है विशेष चेकिंग अभियान।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा कमिश्ररेट के महत्वपूर्ण स्थानों, बॉर्डर व मेट्रो के आसपास चेकिंग अभियान चलाते हुये संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी/पूछताछ की जा रही है।

आज दिनांक 25/01/2022 को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गौर सिटी मॉल, डायमंड प्लाजा, थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत हरिदर्शन बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो स्टेशन बोटेनिकल गार्डन, सिटी सेंटर मेट्रो पर डॉग स्कवायड व मेट्रो पर तैनात सीआइएसएफ के साथ चेक करते हुये अभियान चलाया गया तथा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओयो होटल तथा भीड भाड वाले स्थानों पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही कमिश्ररेट पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

इस चेकिंग अभियान के अंतर्गत एडीसीपी नोएडा द्वारा एसीपी 2 नोएडा व पुलिस बल के साथ होटल आदि में जाकर रजिस्टर आदि को चेक किया साथ ही होटल में ठहरने वालों के आईडी प्रूफ को चेक किया गया।
एसीपी 02 सेंट्रल द्वारा डॉग स्क्वॉड,एंटी सबोटाज टीम के साथ मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि में जाकर चेकिंग की गई।