नोएडा पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, भूखे बच्चों को खाना खिलाकर पहुंचाया शेल्टर होम

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16/02/2022): माँ की तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती होने के कारण भूख-प्यास से परेशान 04 बच्चों को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा खाना खिलाकर चाइल्ड हेल्पलाइन की सहायता से शेल्टर होम भिजवाया गया।

दिनांक15/02/2022 को थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला श्रीमती कुलसुम खातून पत्नी बिल्टू नदाफ मूल निवासी मधुबनी, बिहार जो गत कई महीनों से मधुबनी, बिहार से चोटपुर कॉलोनी क्षेत्र में अस्थाई तौर पर अपने चार बच्चों के साथ रह रही थी, आज अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसको स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस पर फोन करके अस्पताल भिजवा दिया। उनके चार बच्चे अनाथ स्थिति में भूखे प्यासे थे, स्थानीय लोगों द्वारा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया गया तो चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा इनको थाना सेक्टर-63 पर लाया गया। इन बच्चों के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि यह जीवन यापन के लिए क्षेत्र में भीख भी मांगते थे और आज पूरे दिन से भूखे थे।

थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा सभी बच्चों को भोजन कराया गया और चाइल्ड हेल्पलाइन की सहायता से सेक्टर-12, शेल्टर होम भिजवा दिया गया।