ऋचा सूद के नेतृत्व में यूपी स्टेट पैरा टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी भुवनेश्वर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25/03/2022): 28 मार्च से भुवनेश्वर में होने वाली पैरा ओलंपिक गेम्स का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर उत्तर प्रदेश की 70 खिलाड़ियों की टीम एथलेटिक्स में भाग लेगी और यह टीम ऋचा सूद के नेतृत्व में भुवनेश्वर जाएगी।

यह 70 पैरा एथलीट एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। जिसमें रेस, रोलबाॅल, टेबल टेनिस, राईफाल- शूटिंग टिंग, वाॅलीबाल, शतरंज, तीरंदाजी, आर्चरी, भाला फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता शामिल होंगी।

टेन न्यूज के साथ टेलिफोन बाॅइट् पर प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए महाप्रबंधक ऋचा सूद ने बताया कि आगामी 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021-22 के लिए यूपी पारा टीम का आयोजन कलिंग स्टेडियम विद्युत मार्ग, नुआसाही, नयापल्ली, भुवनेश्वर में 28 से 30 मार्च तक किया जाएगा। और 31मार्च को प्रतियोगिताओं में विजय रहे प्रतिभागियों के नाम घोषित किए जाएंगे।

आगे उन्होंने ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शारीरिक रूप से डिसएबल बच्चें ही भाग लेंगे।