नोएडा के चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में बना पहला सरकारी ब्लड बैंक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13/07/2022): नोएडा के चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में मरीजों को अधिक सुविधा देने के लिए लगातार प्रशासन की तरफ से अलग-अलग मुहिम चलाई जाती है। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित चाइल्ड पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा ग्रैन्यूलोसाइट्स ट्रांसफ्यूजन मरीजों को दिया जाएगा।

संस्थान के निदेशक प्रो अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान का ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ग्रैन्यूलोसाइट्स प्रदान करने वाला पहला और एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक है। इस ब्लड बैंक से अनेकों मरीजों को फायदा मिलने वाला है।

संस्थान में कैंसर और गंभीर संक्रमण बच्चों के लगभग 10 ग्रेन्यूलोसाइट यूनिट का ट्रांसफ्यूजन किया जा चुका है। इसे सभी बच्चों को लाभ हुआ है, और इसकी कोई भी विपरीत प्रतिक्रिया की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया की शरीर में न्यूट्रोफिल का मुख्य कार्य शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है कम न्यूट्रॉफिल काउंट वाले रोगियों के लिए आवश्यक है।