अब उत्तर प्रदेश सहित नोएडा में नए समय से खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25/07/2022): उत्तर प्रदेश सहित नोएडा के सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासन को आदेश जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अब सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही खुलेंगे। गर्मी की वजह से पहले सभी स्कूल अभी स्कूल 7:30 से 12:30 बजे तक की खुल रहे थे। वहीं शिक्षकों को 1:30 बजे तक स्कूल में रहने के निर्देश थे।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा यह आदेश 26 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक लागू रहने वाला है। इसके बाद 1 अक्टूबर से 2022 और 31 मार्च 2023 तक विद्यालय का संचालन 9 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्कूल को बंद रखने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं कावड़ यात्रा के दौरान हापुड़, गाजियाबाद ,मेरठ में कई मार्गो पर जाम के चलते जिले के सभी विद्यालय को बंद करने का फैसला किया गया है। गाजियाबाद हापुड़ के सभी स्कूल 27 जुलाई से खुल जाएंगे।