नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब आठ स्टेशनों पर मिलेगी पार्किंग सुविधा, देखें पूरी रेट लिस्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29 अप्रैल 2023): नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो के पांच स्टेशनों पर सोमवार से पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। बता दें कि इस लाइन में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं जिसमें अभी केवल तीन मेट्रो स्टेशन पर ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों की मानें तो अभी नोएडा मेट्रो के स्टाफ से ही पार्किंग संचालित कराई जाएगी। गाड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।

इन पांच स्टेशनों पर होगी पार्किंग की सुविधा

एनएमआरसी के अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अभी नोएडा में सेक्टर – 51, सेक्टर – 137 और ग्रेटर नोएडा सेक्टर -डेल्टा वन में पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। वहीं अब एक्वा लाइन में ही सेक्टर-76, एनएसइजेड, सेक्टर -142, परी चौक और सेक्टर – अल्फा वन के स्टेशनों पर भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इन पांचों स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 1 मई यानि सोमवार से शुरू हो जाएगी। अब एक्वा लाइन पर कुल मिलाकर आठ मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

ये हैं पार्किंग शुल्क

स्कूटर-बाइक

• 6 घंटे के लिए 15 रुपए

• 06 से 12 घंटे के लिए 25 रुपए

• सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक 30 रुपए

• मंथली पास -500 रुपए

कार -टैक्सी के लिए

• 6 घंटे के लिए 25 रुपए

• 06 से 12 घंटे के लिए 50 रुपए

• सुबह 05 से रात 11 बजे तक 55 रुपए

• मंथली पास 1100 रुपए