जालसाजी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 10 लाख रूपये नगद और कई जाली आधार कार्ड मिले

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा‌ (08/05/2023): 7/8‌ मई को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार बोटोनिकल गार्डन ऑटो स्टैण्ड के पास से जालसाजी करने वाले 04 आरोपी राजीव शर्मा, संदीप राणा, विशाल कुमार अग्रवाल और विजय गुप्ता को मौके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रूपये नगद, 28 आधार कार्ड (25 जाली व 3 आरोपियों के), दो टैब, 05 मोबाइल फोन व सीज शुदा एक कार ऐसेन्ट बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हवाला के पैसे का अवैध रूप से लेन-देन करते हैं तथा यह लेनदेन, देश एवं देश से बाहर अन्य देशों में एक कम्पनी बालाजी इंजीनियर्स एण्ड कन्सट्रक्शनस् बीकानेर राजस्थान के पीएनबी बैंक के खाता के माध्यम से बरामद मोबाईलों व टैबलेटों द्वारा काले धन को इधर-उधर ट्रांसफर कर सफेद धन में बदला जाता है। जिनके सम्बन्ध में मैनुअल इंटेलीजेंस से जानकारी प्राप्त होने पर गोपनीय सूचना के आधार पर की जा रही चेकिंग के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।