Breaking: फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ढाई लाख फ्लैटों की रजिस्ट्री को मिली मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 दिसंबर 2023): नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक ने बिल्डर-बायर्स विवाद पर अमिताभ कांत की रिपोर्ट को स्वीकृत कर लिया है। इस फैसले से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

क्या है फैसला

बता दें कि नोएडा -ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। प्रदेश सरकार ने नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ कांत की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक रियल एस्टेट के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के डेवलपर को दो साल का जीरो पीरियड दिया गया है।

यानी की इस जीरो पीरियड का ब्याज डेवलपर को नहीं देना होगा । ऐसे में बकाया जमा ना करने वाले डेवलपर के प्रोजेक्ट्स में रहने वाले लाखों लोगों के फ्लैट्स की अब रजिस्ट्री हो सकेगी। सरकार के इस निर्णय से ना केवल ग्रेटर नोएडा और नोएडा में फ्लैट बायर्स को राहत मिली है बल्कि रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए भी एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है।।