EVM एवं VVPAT के उपयोग करने को लेकर जनपद में मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (10 जनवरी 2024)

प्रेस वार्ता में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना जिला मुख्यालय, तहसील, अस्पताल तथा अन्य स्थान पर की जाएगी, जिसके माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का उपयोग करके वोट डालने के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से भी जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का उपयोग करके मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किए गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का भी शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।