बड़ी खबर: अर्जुन अवॉर्डी महिला पहलवान को नोएडा प्राधिकरण में मिली बड़ी जिम्मेदारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (01 मार्च 2024): नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली अर्जुन अवार्ड विजेता महिला पहलवान दिव्या काकरान को नोएडा प्राधिकरण में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें खेल कोटे से नायब तहसीलदार बनाया गया है। दिव्या काकरान को नोएडा प्राधिकरण में तैनाती मिली है। उन्होंने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।

पदभार ग्रहण के बाद क्या बोली दिव्या

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “आप सभी के आशीर्वाद से नोएडा सेक्टर -6 गौतमबुद्ध नगर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर अपना कार्यभार संभालने पर आज मैं बहुत हर्षोत्साहित हूं, मैं भगवान जी मेरे माता -पिता मेरे गुरुजन, मेरे पति, मेरे बड़े भाई देव का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में सहयोग दिया।”

कौन हैं दिग्गज महिला पहलवान दिव्या काकरान

दिव्या काकरान एक पहलवान हैं। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव की निवासी है। वह एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2020 में 68 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी है। 2017 में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था। पहलवान दिव्या काकरान को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2020 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।