यू0पी0आई0डी0, (ए0के0टी0यू0, कैम्पस नोएडा) में टाॅयज एंड गेम्स पर आधारित करकमलम् श्रृंखला-2 का शुभारम्भ

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22 जून 2023): आज दिनांक 22 जून, 2023 को डाॅ0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में करकमलम् श्रृंखला-2 का शुभारम्भ हुआ। करकमलम् श्रंृखला-2 का उदे्श्य छात्र-छात्राओं को ट्ाॅयेज एण्ड गेम्स में डिजाइन कराते हुए इंडस्ट्री के साथ जोड़ना है, जिससे देश में ऐसे खिलौने बनाए जाऐ जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास में उपयोगी हो, साथ ही पेटेंट, डिजाइन, काॅपीराइट या ट्रेडमार्क से संरक्षित हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द टायज एसोसिएसन आफ इंडिया की गवर्निंग बाडी के सदस्य श्री एन0 के0 गुप्ता जो फनजू ट्ाॅयेज (इंडिया) के फाउडर एण्ड सीइओ भी हंै, रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में फाउडर एण्ड सीइओ इनोव इंटेलेक्ट एलएलपी की डाॅ पूजा कुमार रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। संस्थान के निदेशक डाॅ0 प्रवीन पचैरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के बी0डेस0 तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने स्वयं विकसित किये खिलौने और गेम्स प्रस्तुत किए, जिसमें योगेन्द्र ने लर्निंग एक्सप्रेस, अकांक्षा ने इंटिरेक्टिव एंड ट्रांसफार्मेटिव साफ्ट टाय, इशिता ने मैप पजल, उत्कर्ष ने माउन्टेन कलाइंवर, आर्यन ने टर्टल आइसलैड गेम्स प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्रो को विभिन्न प्रकार के ट्ाॅयेज के बारे में बताया, उन्होने छात्रों को बाजार में चल रहे ट्ाॅयेज ट्रेन्ड के बारे में बताया, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राऐं ट्ाॅयेज मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में नये अवसर एवं उनके महत्व को जान सकेगे तथा बच्चो को खिलौनो के मटेरियल की सही पहचान करने की आवश्यकता को बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट डाॅ0 पूजा कुमार ने इन्टेलैक्चुअल प्रापर्टी राइट के महत्व से छात्रो को अवगत कराया। उन्होने बताया कि गेम और ट्ाॅयेज डिजाइन में कापीराइट, ट्रेडमार्क एवं पेटेन्ट कैसे काम करता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को संस्थान के सहायक कुलसचिव श्री रंजीत सिंह द्वारा को सम्मान प्रतीक दिया गया। कार्यक्रम का समापन संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर, डाॅ0 कुमार सम्भव द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों के धन्यवाद ज्ञापन से किया। कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य, कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राऐं भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनामिका चतुर्वेदी ने किया।