नोएडा मेट्रो सर्विस का होगा विस्तार, जानें कहां से कहां तक चलेगी मेट्रो

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12/05/2022): मई के अंत तक ग्रेनो वेस्ट तक मेट्रो का विस्तार होने जा रहा है ब्लू लाइन से एक्वा लाइन जुड़ने वाली है।

 

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बैठक में वित्त वर्ष 2022–23 तक इसके लिए 287.62 करोड़ का बजट पास किया गया है इसके जरिए नोएडा ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच सुगम यात्रा के जरिए 1 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा।

 

इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार ने तो अनुमति दे दी है और मई तक संभावना है कि केंद्र सरकार से भी इसकी अनुमति मिल जाएगी नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच मेट्रो के नए रूप को लेकर भी इस बैठक में बड़ा फैसला लिया

 

एनएमआरसी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022–23 के लिए बोर्ड ने 287.62 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है आंतरिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट बोर्ड के सामने पेश की गई रिपोर्ट को बोर्ड ने अनुमोदन दे दिया है अब नोएडा से नोएडा एक्सटेंशन के बीच एक्वा लाइन के लिए नए मेट्रो रूट का निर्माण किया जाएगा।

यह नई लाइन नोएडा सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 तक तैयार की जाएगी इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है इससे पहले मिट्टी परीक्षण की जा चुकी है और तीन बार नोएडा मेट्रो द्वारा टेंडर भी निकाला जा चुका है

 

बोर्ड द्वारा बैठक में एक अहम फैसला लिया गया एनएमआरसी की एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51 और डीएमआरसी की ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन सेक्टर 52 स्थित मेट्रो स्टेशन के बीच फुट ओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है यह ओवर ब्रिज डीएमआरसी की ब्लू लाइन और एनएमआरसी की एक्वा लाइन को आपस में जुड़ेगा इस प्रोजेक्ट को लगभग 1 साल में पूरा कर दिया जाएगा।