Monthly Archive: April 2017
People questioned my political ambition for being too friendly says DM NP Singh during Noida Farewell
Huge Gathering At NEA Bhawan as Noida Showers Love on its Ex-DM
Ashish Kedia
NEA bhawan at sector-6 was overflowing with well-wishers of ex-Noida DM Nagendra Pratap Singh during his farewell ceremony over there.
The exemplary work that DM N P Singh has done during his two year long tenure in Noida was completely visible during today’s function when all dignitaries and distinguished guests were competing with each-other to shower choicest of praises on Ex-DM.
Noida realized importance of a DM only after N P Singh came here says FONRWA President
N P Singh’s Farewell Begins at NEA Bhawan, Noida
गर्भवती महिलाओं के लिए योगी सरकार का बड़ा फ ैसला, सरकारी अस्पतालों में अब प्राईवेट डॉक्ट र करेंगे ऑपरेशन
नोएडा में अब जिला अस्पतालो में मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा , खासतौर से महिलाओ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नयी योजना की शुरुआत की है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है की अगर सरकारी डॉक्टर छुट्टी पर होते है तो उनकी जगह प्राइवेट डॉक्टर मरीजों का उपचार करेँगे और जो भी उनका महेनताना होगा वो दिया जायेगा।
इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद अब जिले की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए डॉक्टर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अगर सरकारी डॉक्टर छुट्टी पर हैं तो स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट डॉक्टरों को बुलाकर महिला का प्रसव कराएगा। इस पर आने वाले खर्च का वहन भी स्वास्थ्य विभाग करेगा। एक गर्भवती का ऑपरेशन यदि प्राइवेट डॉक्टर करते हैं तो इसके लिए उन्हें आठ हजार रुपये प्रति ऑपरेशन की दर से शुल्क दिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि गर्भवतियों का प्रसव कराने के दौरान कई बार डॉक्टरों की अनुपस्थित से परेशानी पैदा हो जाती थी। अब ऐसा नहीं होने पाएगा, क्योंकि एक महिला रोग विशेषज्ञ एवं एक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के साथ एमओयू कर लिया गया है। प्रति गर्भवती महिला के ऑपरेशन पर महिला डॉक्टर को 4500 व एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट को 3500 रुपये की धनराशि दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को जब जरूरत होगी, तब इन्हें फोन करके बुलाया जाएगा, ताकि गर्भवतियों को किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े।
Noida Police denies kidnapping allegations made by a Resident
Noida police has denied any allegations of a girl being kidnapped in front of Kalyan Jewellers from sector 18 in Noida.
Some residents of the city has alleged one such incident and it has been denied as an unsubstantiated rumour.
Ten News believes in giving voice to people of Noida and bringing their complaints in front of competent authorities. During such endeavour there arises situation where trustworthy people sometime provide misleading informations.
Ten News regrets and apologizes for any misconviniance caused to anyone concerned because of the unconfirmed news.
अपराधियों के हौसले बुलंद, नोएडा के व्यस्त तम इलाके से लड़की अगवा!
सेक्टर 18 नोएडा कल्याण ज्वेलर्स के सामने से किसी अज्ञात लड़की का अज्ञात लोगों द्वारा लड़की का मुंह बंद करके गाड़ी में बिठा कर अपहरण कर लिया है बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि भरी मार्केट में दिनदहाड़े सबके सामने इस तरह की घटना होती है पुलिस मौके पर है किंतु कैसी भी जानकारी अभी तक नहीं लग पा रही है जैसा कि लोगों ने बताया की गाड़ी में चार लोग थे और गाड़ी सफेद रंग की थी शायद स्विफ्ट डिजायर बताए जा रही है मैंने वहां जाकर लोगों से पूछना चाहा कोई बहुत खास जानकारी नहीं लगी किंतु लोग बता रहे थे कि कल्याण ज्वेलर्स के अंदर से लड़की बाहर निकली थी और जैसे ही बाहर निकली तुरंत ही लड़कों ने से खींचकर उसके मुंह पर हाथ रख कर गाड़ी में डाल लिया और लेकर फरार हो गए कुछ लोगों का यह भी कहना था कि शायद थोड़ी देर पहले एक लड़की के साथ कुछ लोग मार पिटाई भी कर रहे थे किंतु यह जरूरी नहीं है यह दोनों घटना एक हो किंतु घटनास्थल एक होने से शायद एक हो सकती है इस तरह से नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद होने की ओर है इस घटना को पुलिस एवं प्रशासन को मजबूती से लेकर छानबीन करनी चाहिए जल्दी से जल्दी घटना का खुलासा होना बहुत जरूरी है अन्यथा माहौल और बिगड़ सकते हैं
साथ ही यह भी जानकारी देनी है कि इस घटनास्थल के मुश्किल से 50 मीटर पर शराब की दुकान है जिस पर कि खुलेआम लोग शराब पीते रहते हैं शराब की दुकान की वजह से अपराधियों का आना-जाना बना रहता है आए दिन कोई न कोई घटना शराब की दुकान के बाहर होती रहती है हमारा यह मानना है कि इस दुकान को मेन मार्केट के अंदर रहता है कहीं साइड हुई जगह पर होना चाहिए और लोगों में सुरक्षा का माहौल बना रहे का माहौल ना हो ऐसी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए घटनास्थल से मुश्किल से 20 मीटर पर पुलिस चौकी है और घटनास्थल के मुश्किल से 30 मीटर पर पुलिस की क्यूआरटी वैन खड़ी होती है जिस पर जिस के बाहर पुलिस वाले कुर्सी डाले बैठे रहते हैं हम कई बार कह चुके हैं इन पुलिस वालों को चौराहों पर और मार्केट के प्रवेश द्वारों पर होना चाहिए जिससे कि अपराधी घटना करके एक साथ बाहर ना जा सके जैसा कि हम जानते हैं कि किस तरह से लोग घटना को अंजाम देने के बाद आराम से चले जाते हैं कल को कोई अगर बड़ी घटना हुई तो शहर की बदनामी होगी साथ ही इस तरह की पार्स मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए जैसा की कल की आंधी से पुलिस कंट्रोल रूम में लगे CCTV कैमरे के कंट्रोल रूम डैमेज हो गए थे अतः उस डैमेज कंट्रोल रूम का भी तुरंत सही करते हुए उसे वापिस कार्यशील करना चाहिए हर चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए जितने भी पार्किंग वाले हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए!